नयी दिल्ली। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय मुश्किलों में फंस गए है। उनके खिलाफ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है। बीजेपी के आईटी सेल पर राहुल गांधी के खिलाफ विवादित ट्वीट करने के आरोप लगे हैं। बीजेपी नेता के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश बाबू ने शिकायत की है। कांग्रेस नेता की शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए, 120 बी, 505 (2), 34 के तहत मालवीय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है
अमित मालवीय का विवादित ट्वीट
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘RG खतरनाक है और अंदरूनी सूत्रों का खेल खेल रहे हैं। इससे ज्यादा खतरनाक वह लोग हैं, जो सैम पी जैसे राग के जरिए भारत के खिलाफ कट्टरता फैला रहे हैं। ऐसे लोग पीएम मोदी को शर्मिंदा करने के लिए विदेशों में बदनाम करने में तक कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।’
एफआईआर का कौन सा हिस्सा गलत है- प्रियांक खड़गे
कर्नाट के मंत्री प्रियांक खड़गे ने बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज FIR पर कहा- जब भी बीजेपी को कानून की आंच झेलनी पड़ती है तो वे रोते हैं। उन्हें देश के कानून का पालन करने में समस्या है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि एफआईआर का कौन सा हिस्सा गलत है। कर्नाटक में बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- उनके (अमित मालवीय) खिलाफ और भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।’ अगर कोई सच्चाई, तथ्यों, लोगों की छवियों और देश की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने के लिए जिम्मेदार है, तो वह बीजेपी आईटी सेल है।
एफआईआर राजनीति से प्रेरित- तेजस्वी सूर्या
तेजस्वी सूर्या ने अमित मालवीय की एफ.आई.आर. को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर राजनीति से प्रेरित है। राहुल गांधी के खिलाफ उनके कथित बयान के लिए आईपीसी की धारा 153 ए और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हम इसे अदालत में चुनौती देंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे।