WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। शहर के धुर्वा थाना परिसर में बुधवार को पुलिस बैरक में आग लग गयी। इससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। पुलिसकर्मियों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
मौके पर फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंची और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बैरक में डीजल रखा हुआ था। इस वजह से आग और भी फैल गया । रूम में हीटर का भी इस्तेमाल हो रहा था। घटना में छह सेट वर्दी, मोबाइल और कागजात जलकर राख हो गए। डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।