चतरा। जिले में इन दिनों अगलगी की वारदात बढ़ गई है। एक बार फिर अगलगी की घटना घटी है। शहर के पुराने पेट्रोल पंप के पास चार मंजिला न्यू फेमस मेडिकल स्टोर में गुरुवार की आधी रात आग लग गई। आग लगने से 20 लाख से अधिक की दवाइयां जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं। दुकान की गली में एक बाइक खड़ी हुई थी, वह भी जल गई। आग की जद में कुछ और भी दुकानें आई हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक चार मंजिला न्यू फेमस मेडिकल स्टोर पूरी तरह जल चुका था। गनीमत यह रही कि इस अगलगी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग कैसे लगी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। दुकानदार मोहम्मद शमीम ने बताया कि फिलहाल यह कहना संभव नहीं है कि कितने का नुकसान हुआ है। दवा की मात्रा अधिक थी। नुकसान 20 लाख से ऊपर का है।उन्होंने बताया कि मध्य रात्रि में करीब 1:00 बजे उनके मोबाइल पर यह सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है। सूचना मिलते ही तुरंत अपने घर से दुकान पहुंचे। आसपास के लोग आग को काबू करने के प्रयास में जुटे हुए थे। कुछ ही देर में अग्निशमन का वाहन मौके पर पहुंचा। मोहम्मद शमीम घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज की टेक्नोलॉजी में शार्ट सर्किट होने पर एमसीबी गिर जाता है , बावजूद इतने बड़े पैमाने पर आगजनी की घटना कैसे घटी यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now