लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के तुबेद कोलियरी के कांटा घर में शुक्रवार की रात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में कांटा घर के कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक साहू के पैर में गोली लगी,जिससे वह घायल हो गए। लातेहार सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया । सूचना मिलने के बाद लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन भी आरंभ कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों के द्वारा छोड़ा गया एक हस्तलिखित पर्चा भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार देर रात कुछ अपराधी तुबेद कोलियरी के कांटा घर के पास आए और सड़क के किनारे से ही फायरिंग आरंभ कर दी। अचानक फायरिंग होने से वहां काम कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे ।इसी दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक साहू के पैर में एक गोली लग गई। लगभग पांच फायरिंग करने के बाद अपराधी वहां एक पर्चा फेंक कर फरार हो गए। पर्चा में लिखा हुआ था कि बिना संगठन से बात किया काम नहीं करें।
इधर इस संबंध में पूछने पर पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।