पूर्वी चंपारण। मोतिहारी शहर में बीते दिनो छात्र पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने घायल मैट्रिक के परीक्षार्थी विकास शुक्ला को हिरासत में लिया है।अब उसका इलाज पुलिस हिरासत में हो रहा है।
इसके साथ ही छात्र को गोली मारने वाले बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिसकी पहचान घोड़ासहन निवासी जय प्रकाश यादव के रूप में हुई है।उसके निशानदेही पर चोरी की बाइक, सेलफोन व घटनास्थल से एक खोखा बरामद की गयी है। इस पूरी घटना की जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि लूट की राशि के बंटवारे के विवाद में गोली मारने की घटना शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले में 11 फरवरी की रात हुई।घायल छात्र चिरैया के शीतलपुर निवासी विकास शुक्ला भी लूट की घटना में शामिल था।जिसके राशि में बंटवारे को लेकर विवाद के बाद फायरिंग हुई जिसमें विकास जख्मी हो गया था। जख्मी परीक्षार्थी का भी पुलिस क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है।
छापेमारी टीम में एएसपी शिखर चौधरी, नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है,कि इस घटना के बाद परिजन उसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में करा रहे थे,और पूरी घटनाक्रम को मोबाइल लूट के लिए गायत्री मंदिर के समीप होना बता रहे थे।
नगर पुलिस को घटना की जानकारी दूसरे दिन हुई। जिसके बाद शहर के सभी नर्सिंग होम का छानबीन किया गया।इस दौरान बरियारपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाजरत कथित परीक्षार्थी मिला। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस जांच में यह बात सामने आयी कि लूट की राशि बंटवारे को लेकर गोली चली।पुलिस की तहकीकात जारी है।