गोपालगंज। गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार के लोगों को घटना की जानकारी अगले दिन सुबह तब लगी जब वे कारोबारी को जगाने के लिए पहुंचे। खून से सना शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार में चीख पुकार मच गई। घटना श्रीपुर ओपी के लाडपुर की है।मृतक मछली कारोबारी की पहचान लाडपुर निवासी ईश मोहम्मद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात खाना खाने के बाद घर से सभी लोग अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। ईश मोहम्मद अपने घर के दरवाजे के पास सो रहा था। इसी दौरान देर रात बदमाश वहां पहुंचे और ईश मोहम्मद के सिर में गोली दागकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
सोमवार की सुबह जब परिवार के लोग ईश मोहम्मद को जगाने पहुंचे तो उसे मृत हालत में पाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।