लोहरदगा। लोहरदगा के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुजरा की पांच छात्राएं सोमवार को दिल्ली में 22 अगस्त को आयोजित होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेने को रवाना हुई हैं। यह सम्मेलन राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (जनजातीय कार्य मंत्रालय) की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन में भाग लेने वाली छात्राओं में कक्षा नौ की प्रार्थना कुमारी, कक्षा 10 की पिंकी कुमारी, कक्षा 11 की सुषमा मुंडा, विज्ञान संकाय में कक्षा 12 की श्वेता उरांव और कला संकाय में कक्षा कक्षा 12 की अनुपा कुमारी का नाम शामिल है। कार्यक्रम में एकलव्य विद्यालय की छात्राएं मंत्री सहित विभागीय अधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगी।
कार्यक्रम में एकलव्य विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान छात्राओं को राष्ट्रपति आवास, अमृत उद्यान एवं संग्रहालय भी जाने का अवसर प्राप्त होगा।