अररिया। जिले के सिमराहा ओपी थाना पुलिस ने तीन अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर देशी शराब और प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो नाबालिग बालक,दो महिला समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने 105 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ कुल 21 लीटर देशी शराब और एक कार एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।पुलिस ने सबसे पहले गुप्त सूचना पर मिर्जापुर से एक कार से 105 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कोरेक्स कफ सिरप के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।वहीं राहिकपुर ठीलामोहन गांव से एक महिला को 18 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।जबकि झिरुआ में पुलिस ने छापेमारी कर दो नाबालिग बच्चों तीन लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
दोनों नाबालिग मोटरसाइकिल से शराब को लेकर जा रहा था।इस बात की जानकारी सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष राजनंदिनी सिन्हा ने दी।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावे सिमराहा ओपी पुलिस ने अन्य कांडों में दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।नाबालिग बच्चों जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।वहीं अन्य पांच आरोपितों को कोर्ट में उपस्थित कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।