कोडरमा। जिले में रामनवमी पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला। प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद, नगरखारा, कोलगरमा, बेकोबार, कोडरमा बाजार, गुमो भादोडीह, झंडा चैक से लेकर महाराणा प्रताप चैक, दर्जी मुहल्ला, चेचाई से लेकर चाराडीह तक फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान अधिकारियों ने रामनवमी के मद्देनजर अखाड़ा व जुलूस की जानकारी भी लोगों से लिये। वहीं प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार ने कहा कि रामनवमी को देखते हुए खास सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया है और यह उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं। फ्लैग मार्च के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।