कोडरमा। जयनगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत गड़गी स्थित नई बिल्डिंग में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसाबाद में व्यवस्थाओं की कमी के कारण इलाज के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है। कहने को तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हफ्ते में तीन दिन चिकित्सक आते हैं और पांच स्वास्थ्य कर्मी नियुक्त हैं, परंतु कौन कब स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं, यह गारंटी नहीं है, अगर आप पूछ ले तो कोई न कोई बहाना बनाकर ऐसा दिखाया जाएगा की सब ठीक-ठाक चल रहा है, यहां मात्र स्वास्थ्य व्यवस्था ही नदारद है।
दो पुराने बेड व एक डिलीवरी टेबल कुछ दवा है मौजूद
आपको बता दें कि करीब एक वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नया बिल्डिंग बनकर तैयार हुआ था, जिसके 2 महीने के बाद नई बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया और फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित होने लगी, जहां दो-चार दवा के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली कर इलाज किया जा रहा है। बताते चले कि 4 माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दो पुराने बेड और एक डिलीवरी टेबल स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया है, बाकी बचे दर्जनो कमरों की बात करें तो सभी कमरें खाली पड़े हैं।
दुर्भाग्य है कि अगर सड़क दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल हो जाये तो उस घायल का इलाज यहां संभव नहीं है, वहीं लाखों की लगत से बने इस स्वास्थ्य केंद्र कि बिल्डिंग में कोई गर्भवती अगर प्रसव के लिए पहुंच जाये तो यहां डिलीवरी टेबल के अलावे कोई व्यवस्था ही नहीं है, लोग इस परिस्थिति में सदर अस्पताल कोडरमा या झुमरीतिलैया स्थित निजी क्लिनिक का रुख करते हैं, जिससे समय के साथ-साथ आर्थिक क्षति होती है। उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसाबाद के सुचारू रूप से संचालित होने से पंचायत गड्गी के अलावे आस-पास सटे करीब 4 पंचायत के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
गड़बड़ियां सामने आने पर हुई कार्यवाई
आपको बता दें तत्कालीन उपायुक्त आदित्य रंजन के द्वारा 8 मई को उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण में कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने आई थी। इसे लेकर उपायुक्त ने सख्ती बरतते हुए एक कर्मी व अनुपस्थित एएनएम के विरुद्ध सीएस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद कार्यवाई भी हुई है।
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
उक्त मामले पर सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी दो बार तत्कालीन सिविल सर्जन के द्वारा विभाग को लिखा गया और पूरी जानकारी देते हुए पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध करने कि बात कही गई है, पुनः विभाग को लिखा जायेगा और परेशानीयों से अवगत कराया जायेगा, उम्मीद है कि जल्द से जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद सुचारू रूप से चालू हो जायेगा।