रांची। पुलिस ने चुटिया के योगदा सत्संग मठ के गोदाम से 14 पंखा और उसका सामान, एक आउट डोर एसी चोरी करने के मामले में कबाड़ी दुकान संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में कबाड़ी दुकान संचालक धुव्र नंदन प्रसाद उर्फ मुन्ना जायसवाल, मो.शहजाद, आजाद खान शामिल है। जबकि एक नाबालिग किशोर को निरुद्ध किया गया है। इनके पास चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
इस संबंध में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को बताया कि 19 सितम्बर की रात योगदा सत्संग मठ , चुटिया के गोदाम में रखे पंखा और एसी चोरी कर ली गयी थी। इस संबंध में मठ के गार्ड सुनील गाड़ी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी। इसी क्रम में चुटिया पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ा। उसके निशानदेही पर अन्य आरोपितों को पकड़ा गया। आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी का सारा सामान कबाड़ी दुकान संचालक धुव्र नंदन प्रसाद उर्फ मुन्ना जायसवाल के पास बेचा है।