कटिहार। जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत काढ़ागोला गंगा घाट पर नहाने के क्रम में सोमवार सुबह डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से सभी मृतक बच्चों की शव नदी से निकाल कर परिजनों को सौप दिया गया है। सभी मृतक बच्चे कोढ़ा थाना क्षेत्र के खैरिया के रहने वाले हैं।
इस संदर्भ में घटना स्थल पर मौजूद खैरिया निवासी नीतीश कुमार ने बताया कि सोमवार की पहली सोमवारी को लेकर खैरिया गांव से दस बच्चे गंगा स्नान के लिए काढ़ागोला गंगा घाट आये थे। गहरे पानी में जाने की वजह से छह बच्चे डूबने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों को बचा लिया गया। जबकि इस हादसे में चार बच्चे
शिवम कुमार (15वर्ष) पिता तरुण दास, मोहन कुमार (18वर्ष) पिता रतन दस, पप्पू कुमार (16वर्ष( माता पांचाली देवी तथा हर्ष कुमार (14वर्ष) पिता संजय दास की मौत हो गई। घटना स्थल पर बरारी थाना पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।