गिरिडीह । गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले के ताराटांड़ थाना इलाके के गिरिडीह धनबाद रोड स्थित उसरी नदी के समीप चार अपराधी एक बाइक के साथ खड़े है। इसी सूचना पर डीएसपी ने पुलिस जवानों के साथ छापेमारी कर चार अपराधियों को दबोचा। चारो अपराधी जिले के अहिल्यापुर थाना इलाके के पहरमा गांव निवासी विकास मंडल, परहेता गांव निवासी संदीप राय, पहरमा गांव निवासी सुधीर पंडित और अजय राय शामिल हैं।
पुलिस ने चारों आरोपितों के पास से 7 मोबाइल, नौ सिम कार्ड और एक बाइक भी बरामद किया है। बरामद बाइक का मालिक खुद विकास मंडल है। एसपी ने बताया कि चारो अपराधी बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी बनकर अकाउंट होल्डर को काल करते थे और केवाइसी अपडेट करने के नाम पर लिंक भेज कर उनके अकाउंट की जानकारी लेने के बाद ठगी किया करते थे।
एसपी ने बताया कि इसके अलावा अपराधी गर्भवती महिलाओं को भी काल करते थे और मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उन्हें भी हजारों का चूना लगाते थे। बताया कि चारो में विकास मंडल बेहद शातिर हैं और इसी तरह से ठग कर अब तक लाखों रुपए की संपति का मालिक बन चुका है।