रांची। जिले के मेसरा ओपी क्षेत्र के बीआईटी मेसरा इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे स्थित स्वर्णरेखा नदी के समीप से मंगलवार चार युवकों के शव मिले। इनकी शिनाख्त नेवरी गांव के सोएब अंसारी, चुटू गांव के शाहिद अंसारी, आसिफ अंसारी और मकसूद अंसारी के रूप में हुई है। चारों युवक नदी में मछली मारने गए थे। इस बीच बारिश होने और वज्रपात (ठनका) गिरने से चारों की मौत हो गयी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चारों युवक घर से मछली मारने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद मंगलवार की रात पुलिस को यह खबर मिली कि चार युवकों के शव नदी के पास मिले हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची चारों एक पेड़ के नीचे छिपे थे। इसी दौरान वज्रपात हुआ और चारों की मौत हो गयी। पेड़ भी पूरी तरह से जल गया है। चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
ओपी प्रभारी रोशन ने बुधवार को बताया कि वज्रपात से चार युवकों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
1 Comment
Pingback: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या | Khabar Mantra