रांची। ओरमांझी थाना पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर को बरामद करते हुए चार चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में रोबिन एंथोनी, करण कुमार राम, रंथु उरांव और गोविंद कुमार शामिल है। इनके पास से चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 27 अक्टूबर को ओरमांझी निवासी सुनील कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि ट्रैक्टर ( जेएच O2 एई 1536) के चालक सौरम राजवार अज्ञात व्यक्ति के साथ ओरमांझी से सिमेन्ट और कारकेट शीट लाने के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था। इसके बाद से ट्रैक्टर ड्राईवर तथा भाड़ा बुक करने वाले व्यक्ति का मोबाईल स्वीच ऑफ है। ऐसा लगता है कि ड्राईवर और गाड़ी बुक करने वाला मेरा ट्रैक्टर को चोरी कर लिया है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में ट्रैक्टर चालक सौरभ रजवार को रामगढ़ से बरामद किया गया । इसके बाद मामले में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार किया।