गिरिडीह। शैलपुत्री स्टील कंपनी का ट्रेडमार्क इस्तेमाल कर डेढ़ करोड के डुप्लीकेट टीएमटी सरिया बरामदगी के बाद नेक्स्ट टीएमटी बनाने वाली रिस्कान स्टील के प्रबंधक ईरशाद अहमद खान के खिलाफ गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शनिवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
इससे पहले शुक्रवार को रिस्कान फैक्टरी में छापेमारी कर करोड़ों के अन्य कंपनी के टीएमटी छड़ बरामद किया था। बताया गया कि केस के अनुसंधानकर्ता प्रमोद कुमार ने नेतृत्व में पुलिस जवानों ने रिस्कान स्टील में दूसरे बार छापेमारी कर करीब डेढ़ करोड़ का सुपर नेक्स्ट का ट्रेडमार्क इस्तेमाल कर बनाए हुए डुप्लीकेट टीएमटी को जब्त किया। हालांकि, बरामद स्टॉक का खुलासा भौतिक सत्यापन के बाद होगा।
फिलहाल, पुलिस जवानों के मौजूदगी में दो दर्जन से अधिक मजदूरों को लगाकर रिस्कान स्टील में रखे डुप्लीकेट टीएमटी को जब्त कर सील करने की प्रक्रिया जारी थी। जानकारी के अनुसार कोलकाता की प्राइवेट जासूस एजेंसी आईपी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी टोप्पो के आवेदन पर रिस्कान स्टील कंपनी के मालिक इरशाद अहमद खान के खिलाफ ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने के आरोप में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद से आरोपित फैक्टरी मालिक इरशाद अहमद खान फरार है।