WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पेरिस। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्विटेक ने मंगलवार को आसान जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश कर गई हैं।
पोलैंड की पेशेवर टेनिस खिलाड़ी इगा स्विटेक ने दो सीधे सेटों में स्पेन की क्रिस्टीना बुक्सा को परास्त कर फ्रेंच ओपन के अपने खिताब की रक्षा करने के अभियान की शुरुआत की। स्वोटेक ने 6-4 और 6-0 के साथ बुकसा को पटखनी दी।
फ्रेंच ओपन के अपने खिताब को बचाने रखने की कोशिश में स्विटेक का अगला मुकाबला अब एक जून को अमेरिका की क्लेयर लिउ से होगा।