WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
धनबाद। बीएड सेकेण्ड सेमेस्टर में फेल हुए सभी 75 प्रतिशत छात्रों ने सोमवार को धनबाद के पॉलिटेक्निक स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में जमकर हंगामा किया। कुलपति द्वारा छात्रों से भेंट नहीं करने पर उग्र छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। साथ ही बेकार बांध के पास धनबाद-पॉलिटेक्निक मुख्य सड़क को भी घंटों जाम रखा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा कर जाम हटवाया।
छात्र कुलपति से मुलाकात करने की जिद पर अड़े थे। छात्रों ने कहा कि यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने दो लाख रुपए फीस जमा किया है। जिसमें सैकडो छात्र अपनी पढ़ाई का फीस जमा करने के लिए ट्यूसन पढ़ाते हैं, लेकिन उन सभी छात्रों को गलत तरीके से फेल कर दिया गया। इस संबंध में जब कुलपति से छात्रों ने मिलना चाहा तो उन्हें रोक दिया गया।