गढ़वा। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मंगलवार को मलेरिया से बचाव के लिए सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। रक्त कोष प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार, गढ़वा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह एवं मलेरिया सलाहकार अरविंद द्विवेदी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली सदर अस्पताल से निकलकर रंका मोड़ पहुंची।
वहां से पुन: सदर अस्पताल आकर समाप्त हो गई। रैली में उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि मलेरिया दिवस का उद्देश्य है जन समुदाय को मलेरिया से मुक्त एवं बचाव के प्रति जागरूक करना। उन्होंने कहा कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें, विशेषकर छोटे बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष बचाव करें। बुखार, मलेरिया हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क अवश्य करें। मौके पर उपयुक्त पदाधिकारियों के संजय कुमार, सतीश कुमार, राजीव उपाध्याय, दिनेश उरांव, अमित दिवाकर, नरेंद्र चंद्रवंशी, विमलेश कुमार, राजेंद्र राम, अरंजय दुबे आदि लोग मौजूद थे।