WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के ब्लाॅक रोड स्थित चिल्ड्रेन पार्क के पास एक महिला से सोने की चेन की छिनतई हो गयी। वहीं पीड़िता आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के रूप में कार्यरत है। घटना को लेकर पीड़िता तिलैया बस्ती निवासी संतोषी देवी ने तिलैया थाना में आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार की दोपहर वह कोडरमा ब्लाॅक कार्यालय से अपना काम करने के बाद ब्लाॅक चिल्ड्रन पार्क के समीप से पंजाब नेशनल बैंक जा रही थी। इसी दौरान चिल्ड्रन पार्क के समीप बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से सोने की चेन छीन लिया एवं बाइक सवार युवकों के धक्का देने के कारण वह गिर गयी, जिससे उनका मोबाइल भी टूट गया। घटना के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गये।