झुमरीतिलैया (कोडरमा)। जेवर और बर्तन चमकाने के नाम पर इन दिनों झुमरीतिलैया शहर में ठग गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को गिरोह ने तिलैया थाना क्षेत्र के बिशुनपुर रोड किड्जी स्कूल के निकट एक महिला को निशाना बनाया और जेवर बर्तन चमकाने के नाम पर महिला के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, घटना 11 बजे की बताई गई है। घटना की सूचना के लगभग 3 घंटे बाद दो पैंथर के जवान मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला से पूछताछ कर जानकारी हासिल की।
इस संबंध में भुक्तभोगी प्रीति सिंह पति सुधीर कुमार के अनुसार दो लोग उनके घर पर आए और बोला कि वे लोग पतंजलि योग मार्केटिंग से आए हैं और वे लोग बाबा रामदेव के बने प्रोडक्ट पाउडर का इस्तेमाल पीतल के बर्तन साफ करने का काम करते हैं। एक बार काम करा कर देख लो जिस पर महिला प्रीति उसकी बातों में आ गया और पीतल के बर्तन निकालकर दे दिया। इसके बाद ठगों ने कहा की वे लोग जेवर भी चमकाते हैं। महिला ने ठग के कहने पर पहले अपनी बिछिया साफ करने निकाल कर दी, फिर उन्होंने अपने सोने का एक भर का चैन (10 ग्राम) निकाल कर दिया। इसके बाद ठगो ने सोने का चैन को पाउडर में डालकर साफ करने लगा और फिर एक पैकेट में डालकर महिला को देते हुए कहा कि इस पैकेट को 10 मिनट बाद खोलना जिससे वह अच्छे से साफ हो जाएगा और उसमें चमक आ जाएगी और यह कहकर ठग बाहर चला गया।
महिला ने जैसे ही पैकेट को खोला तो उसमें कुछ नहीं रहने के बाद जैसे ही बाहर की ओर दौड़ लगाई तो दोनों ढग मोटरसाइकिल से फरार हो गये। उक्त ठगी मामले को लेकर मोहल्ले वासियों ने पुलिस प्रशासन से ठगों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है, ताकि कोई और ऐसे झांसे में ना फसे।