बोकारो। झारखंड के बोकारो-तुपकाडीह से बुधवार देर रात गुजर रही एक डाउनलाइन मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे उसके दो डिब्बे पलट गए। यह घटना तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हुई। इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई और डाउनलाइन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया। घटना के बाद से आरपीएफ बोकारो की 15 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच चल रही है और ट्रैक को साफ किया जा रहा है।
आद्रा डिविजन साउथ इस्टर्न रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) सुमित नरूला ने न्यूज एजेंसी को बताया कि ट्रैक से मालगाड़ी के डिब्बे उतर जाने के कारण करीब 15 सवारी ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया।क्योंकि इस रेलखंड से ट्रेनों की आवाजाही मुश्किल थी। जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया उनमें 15 ट्रेने एक्सप्रेस थीं।
उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात नौ बजे की है। इसके बाद से इस रूट से होकर जो भी ट्रेनें गुजरने वाली थीं, उनका रूट डायवर्ट कर दिया गया। मालगाड़ी बोकारो स्टील प्लांट से स्टील का कनसाइन्मेंट लेकर चली थी। मेन लाइन में बोकारो और टुपकाडीह स्टेशन के बीच मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।