WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झरिया । झरिया कोयलांचल मे हर्सोलास के साथ गोवर्धन पूजा मनाया गया । झरिया राज ग्राउंड झरिया में हर साल के तरह गोवर्धन पूजा आवेजीत किया गया ।विधि विधान से पूजा ढोल नागाडा, लाठी खेल व पारंपरिक गीत के साथ बड़ी ही किया गया मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वार्ड नंबर 44के पार्षद प्रतिनिधि विक्रम यादव, जगरनाथ यादव, रामधार यादव ,सुग्रीव यादव, गौरी शंकर, भगत सिंह, बलेश्वर यादव, शिव पुजन सिंह, जितेन्द्र सिंह, अशोक यादव ,सुनील यादव, भीम यादव, अरविंद यादव, संजय यादव राज किशोर यादव ,एच के लाल, रामजी सिंह, इनदेव यादव, अंजनी यादव, कमलेश यादव, राजेश यादव, पप्पू सिंह, रविन्द्र पासवान, बदुरी यादव, सुदामा यादव, बिकाश साव संकड़ों लोग उपस्थित थे।