पटना । इतिहास में पहली बार पटना हाईकोर्ट के किसी जज का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ। पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अन्नी रेड्डी अभिषेक रेड्डी को आज यानी सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान पटना हाईकोर्ट के कई जज मौजूद रहे।बता दें अन्य जजों का शपथ ग्रहण राज्यपाल की अनुमति से चीफ जस्टिस हाईकोर्ट के परिसर में ही दिलाते रहे हैं। पटना हाइकोर्ट में तेलंगाना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अन्नी रेड्डी अभिषेक रेड्डी को शपथ दिलाने के लिए अनुमति लेने हेतु पत्र भेजा गया था। तब राज्यपाल ने राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह करने की बात कही। सोमवार की सुबह उन्हें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शपथ दिलाई। शुक्रवार को तेलंगाना हाईकोर्ट ने जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी को भव्य विदाई दी थी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की अध्यक्षता में प्रथम न्यायालय कक्ष में विदाई सभा का आयोजन किया गया था। चूंकि उन्हें पटना हाइकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया था।इस दौरान उन्हें सभी न्यायाधीशों ने मुलाकात की और विदाई दी।मालूम हो कि लगभग पांच महीने पहले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने तीन जजों के दूसरे राज्यों में तबादले की सिफारिश की थी। न्यायमूर्ति नागार्जुन को हाल ही में मद्रास हाइकोर्ट में स्थानांतरित किया गया था। जिसके बाद अब अभिषेक रेड्डी पटना जा रहे हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now