WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पश्चिमी सिंहभूम। चक्रधरपुर के कुसुमकुंज रोड स्थित तारा निकेतन के समीप बैकुंठ साई अपार्टमेंट में लिफ्ट के गिरने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई है। घटना बुधवार रात की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये।
चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि पनसुवां गांव निवासी लक्ष्मण प्रधान रोजाना की तरह ड्यूटी में कार्यरत था। इसी दौरान फ्लैट में लिफ्ट में काम करने के दौरान लिफ्ट गिर गया और उसकी लिफ्ट के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अपार्टमेंट में रहनेवालों से पूछताछ भी की गयी। पुलिस के द्वारा फरेंसिक टीम से भी संपर्क किया गया है। गार्ड की मौत किस परिस्थिति में हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।