बोकारो। बेरमो अनुमंडल के पेटरवार में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए हादसे को बिजली विभाग के जीएम (धनबाद) हरेंद्र कुमार सिंह ने दुःखद बताया है। हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिना सूचना के यह जुलूस निकाला गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
उन्होंने कहा कि विभाग और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी। अगर जुलूस निकालने की जानकारी बिजली विभाग को दी गयी होती तो यह घटना नहीं घटती। उन्होंने कहा कि धनबाद जिला प्रशासन को भी जुलूस निकालने से पहले जुलूस की जानकारी बिजली विभाग को देने को कहा गया है, ताकि बिजली काट दी जाये ओर कोई अप्रिय घटना ना हो ।
शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ताजिया उठाने के क्रम में ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इससे जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट कर गयी। इस दौरान 13 लोग संपर्क में आ गए। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में आसिफ रजा (21), एनामुल रब (35), गुलाम हुसैन (18), साजिद अंसारी (18) शामिल हैं।