कोडरमा। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने तथा आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर 9 और 13 नवम्बर को मतदाता जागरूकता के तहत सोशल मीडिया में वोट देने चलो अभियान से सम्बंधित हैस टैग चलाया जाएगा। अभियान के पहले दिन 9 नवंबर को शाम 5 बजे से 7 बजे तक वोट देने चलो हैशटैग चलाया जाएगा, जिसमें जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग सेंटरों, सभी व्यवसायिक संगठनों, सभी कार्यालयों में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों के द्वारा इस अभियान को व्यापक रूप से चलाया जाएगा।
वहीं अभियान के दूसरे दिन 13 नवम्बर मतदान दिवस के दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अभियान चलाया जाएगा और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बूथों पर पहुंचने और मतदान करने की अपील की जाएगी। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि वोट देने चलो हैशटैग अभियान में बड़ी से बड़ी संख्या में शामिल हो और कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और नैतिक मतदान करें।