डोमचांच (कोडरमा)। राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय डोमचांच में शुक्रवार को डोमचांच नगर अध्यक्ष मो. परवेज खान अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से बिहार के मकदूमपुर के विधायक सतीश कुमार दास, सुभाष प्रसाद यादव के सुपुत्र नीतीश कुमार मौजूद रहे। बैठक के दौरान इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव की जीत सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान 13 नवम्बर को लालटेन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताने का निर्णय लिया गया। साथ ही मरकच्चो व सतगावां में आयोजित हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव, लालू यादव की चुनावी सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की बात कही गई।
बैठक में राजद नेता मनोज रजक, कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह, माले नेता राजेन्द्र मेहता, श्याम लाल यादव, अनिल यादव, संतोष चंद्रवंशी, राजकुमार मेहता, मोहन साव, शैलेन्द्र सिंह, सलीम अंसारी, मो. तय्यब, विश्वनाथ मेहता, रफीक़ अंसारी, मो. सादाब अंसारी, मंसूर आलम, मुमताज अंसारी, मो. युनुश, परवेज आलम, मो. इरफान, चिंतामणि राणा, लखन यादव, नारायण दास, बालेश्वर यादव, तस्लीम अंसारी, बैजनाथ गोस्वामी, दीपक यादव, नईम अंसारी, शशि कुमार, शोएब खान, सुजीत राम, मोतीलाल दास, विनय कुमार मेहता, राजू यादव, अहसान, मो. मुजाहिद, विजय पांडेय, बबन मेहता, मो. इरसाद, मो. वारिस, मो. गोल्डन, मो. साहेब, मो. असलम, मोइन अंसारी, कादिर परवेज, मो. समीर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।