WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। बीएसएफ मेरु कैंप के हेड कांस्टेबल से 95 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
थाना को दिये आवेदन के अनुसार, बीएसएफ कैंप के हेड कांस्टेबल कावेडकर सुरेश कुमार पापू का एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ठगी गयी है। बताया है कि गत 18 अगस्त को साइबर ठगों ने हेड कांस्टेबल के मोबाइल फोन पर कॉल किया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि आपका एटीएम कार्ड बंद कर दिया गया है।
एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए एटीएम कार्ड नंबर और पासवर्ड बतायें। हेड कांस्टेबल उसके झांसे में आ गया और साइबर ठग को पूरी जानकारी दी। इसके बाद कई किस्त में हेड कांस्टेबल के बैंक खाते से 95 हजार रुपये की निकासी कर ली। भुक्तभोगी ने मामले की जानकारी साइबर थाने को दी है।