कोडरमा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर जायजा लिया। जहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, डीसीएससी, एसएनसीयू, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन, फिजियोथैरेपी व अन्य वार्डों का निरीक्षण कर सिविल सर्जन व मौजूद चिकित्सकों को कई दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की कमी को लेकर अभी हम लोगों ने 173 चिकित्सकों व 257 सीएचओ को नियुक्ति पत्र दिया है। मेडिकल कॉलेज में सीनियर चिकित्सकों के बहाली, चिकित्सकों की वेतन बढ़ोतरी व उनके उम्र सीमा में भी बढ़ोतरी किया है। साथ ही कहा कि हम लोगों ने 24 जिलों के उपायुक्तों को चिकित्सकों की नियुक्ति को लेक निर्देश दिया था।
सभी जिलों में जल्द ही चिकित्सकों की नियुक्ति कर ली जाएगी। वही उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि हम सभी पिछले कोरोना काल के बाद से ही सतर्क हैं। राज्य के सभी अस्पतालों में कोरोना से लड़ने के लिए उचित व्यवस्था है। हमारे राज्य में 21680 बेड, 1446 आईसीयू बेड, 1456 आईसीयू, सीसीयू, ऑक्सीजन बेड, 11335 ऑक्सीजन युक्त बेड सुरक्षित हैं। वहीं 27 अरटीपीसीर लैब हैं, जिसमें नौ फंक्शनल है। इसको लेकर हम सभी जिलों के उपायुक्त निर्देश के बाद मॉकड्रिल भी किया था। मौके पर सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार, डीएस डाॅ. मनोज कुमार, डाॅ. शरद कुमार, डाॅ. रविकांत कुमार व अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद