Dhanbad : वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को मिली गुप्त सूचना पर धनबाद पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के बैंकमोड़-झरिया रोड स्थित होटल कैसल में छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया और मौके से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Read More-Breaking : जयराम महतो का ऐलान, घाटशिला उपचुनाव के लिए JLKM जल्द करेगी प्रत्याशी का ऐलान!
लाखों नगद सहित कई सामान बरामद
छापामारी टीम ने होटल के कमरे से ₹5,80,700 नकद, 17 मोबाइल फोन, 23 एटीएम कार्ड, एक एप्पल आईपैड, और एक डेल लैपटॉप बरामद किया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह देशभर में फर्जी बैंक खाते खोलकर निवेश घोटाले और गेमिंग ऐप फ्रॉड जैसी ठगी में लिप्त था। आरोपी व्हाट्सऐप और टेलीग्राम चैनलों के माध्यम से @superpay, @moonpay, @dragonpay और @acpay जैसी फर्जी एपीके फाइलें ( फेक एपीकेई फाइल) डाउनलोड करते थे। इन ऐप्स के जरिए वे लोगों के बैंक खातों की जानकारी और ओटीपी हासिल कर ठगी के पैसे को यूएसडीटी (यूएसडीटी ) के माध्यम से भारतीय मुद्रा में बदलकर विभिन्न खातों में ट्रांसफर करते थे।
50 फर्जी कंपनियों और 99 ट्रांजेक्शन स्क्रीनशॉट्स के प्रमाण मिले हैं
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि बरामद मोबाइल फोनों की जांच में 100 से अधिक फर्जी बैंक खातों, 50 फर्जी कंपनियों और 99 ट्रांजेक्शन स्क्रीनशॉट्स के प्रमाण मिले हैं। कई खातों से संबंधित साइबर ठगी की शिकायतें पहले से एनसीआरपी और जेएमआईएस पोर्टल पर दर्ज हैं।पुलिस ने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और तकनीकी व वैज्ञानिक जांच जारी है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धनबाद सुदामडीह थाना ओर बैंक मोड़ थाना से 5, बोकारो 3 ओर हावड़ा पश्चिम बंगाल का 1 अपराधी है।
Read More-हरियाणा में IPS ऑफिसर ने खुद को गोली मार कर ली आत्महत्या, पत्नी भी है IAS ऑफिसर
गिरफ्तार आरोपी:
कुमार विशाल सिंह, अर्नव कुमार रॉय, सुमित कुमार, रिजवान खान, राहुल कुमार रॉय, विशाल कुमार, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद मोबस्सिर आलम, राजकुमार सिंह।
छापामारी टीम:
प्रवीण कुमार (थाना प्रभारी, बैंकमोड़), तारिक वसीम, अभय कुमार, शबाज अंसारी, संजय कुमार कुशवाहा (सभी पु.अ.नि.), सोयना सिंह मुंडा (स.अ.नि.), आरक्षी नरेंद्र कुमार और थाना सशस्त्र बल।










