सिवान। आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह से मुलाकात की। हिना शहाब और श्याम बहादुर सिंह की इस मुलाकात के बाद एक बार फिर से कयासों का बाजार गर्म हो गया है। यह चर्चा होने लगी कि हिना शहाब महागठबंधन में शामिल हो सकती है। मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद से हिना शहाब लंबे अर्से से आरजेडी से नाराज चल रही हैं और फिलहाल दूरी बना रखी हैं। लेकिन इस बार जेडीयू नेता से मिलने के बाद एक बार फिर से कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादूर सिंह से हिना शहाब की हुई मुलाकात को राजनैतिक नहीं थी। श्याम बहादूर सिंह की मां के निधन के बाद उनके श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए हिना शहाब पूर्व विधायक के घर पर पहुंची थी।
हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने के बाद से शहाबुद्दीन के समर्थकों में नाराजगी बनी हुई है। जब बिहार में एनडीए की सरकार थी तब हिना शहाब ने यह कहा था कि वो बिल्कुल न्यूट्रल है फिलहाल किसी पार्टी में नहीं हैं। लेकिन अब जेडीयू ने बीजेपी का साथ छोड़ राजद से गठबंधन कर बिहार में महागठबंधन की सरकार बना ली है।
अब राजद और जेडीयू के गठबंधन वाली सरकार बिहार में चल रही है। हिना शहाब के इस बयान के बाद से राजद की तरफ से अभी तक किसी तरह की पहल नहीं की गयी है।