अमेठी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आगामी 20 मई को मतदान होगा। जिसके लिए आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पक्ष में रोड शो करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह दोपहर बाद अमेठी पहुंचेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह दोपहर बाद 2 बजकर 45 मिनट पर अमेठी कस्बे में पहुंचेंगे जहां पर वह कस्बा स्थित रामलीला मैदान से अपना रोड शो प्रारंभ करेंगे। बताया जा रहा है इस रोड शो में 50 हजार की संख्या में लोग मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है। रामलीला मैदान से निकलकर स्टेशन रोड तिराहा होते हुए तहसील के सामने से रोड शो गांधी चौक अमेठी पहुंचेगा उसके उपरांत गुड़ मंडी होते हुए सगरा तिराहा फिर गौरीगंज रोड स्थित राजेश मसाला फैक्ट्री के मोड पर पहुंचकर रोड शो समाप्त होगा। शाम 3:45 गृहमंत्री अमित शाह अमेठी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के लोगों को संबोधित करेंगे।
गृह मंत्री के इस रोड शो की तैयारी पूरी कर ली गई है। अमेठी कस्बे के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए रूट का डायवर्सन कर दिया गया है। इस दौरान गृहमंत्री के साथ अमेठी प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सहित तमाम भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।