कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के छात्र कौशल मंडल ने 38वीं क्योरूगी व 12वहीं पुमसे राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया। छात्र कौशल मंडल अपने जुझारू खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने कड़े प्रतिद्वन्दी को 6-3 अंकों से हरा कर कास्य पदक अपने नाम किया।
38वीं क्योरूगी व 12वीं पुमसे राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता ताइक्वांडो नेशनल फेडरेशन के द्वारा व उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो फेडरेशन आॅफ़ इंडिया के तत्वावधान में चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश, आगरा के हाॅली पब्लिक स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरे देश के सभी राज्यों के लगभग 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में छात्र ने अपने कोच दिलीप कुमार के दिशा निर्देश में भाग लिया। इसे लेकर विद्यालय में विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर पदक विजेता को सम्मानित किया गया।
मौके पर निदेशक अविनाश सेठ, मनीस कपसीमे, प्रकाश गुप्ता, तनिष्क सेठ, अंजना कुमारी, अशरफ खान, विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चैधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चैधरी, प्रीति जगनानी, सुधांशु कुमार, स्पोट्र्स कोआॅर्डिनेटर अमित दास ने सफल छात्र एवं उनके कोच दिलीप कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।