नैरोबी। केन्या में भीषण सड़क हादसे में 51 लोगों की मौत हो गयी। हादसे में कम से कम 36 लोग घायल हैं, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी केन्या के लोडियानी में शिपिंग कंटेनर ले जा रही एक लॉरी सड़क से उतर गई और कई वाहनों से जा टकराई। तेज रफ्तार लॉरी ने कई वाहनों को रौंदा। हादसे के बाद कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें हादसे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त मिनी बसों और ट्रकों के साथ-साथ कारों और मोटरसाइकिलों के टूटे हुए टुकड़े दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्रीय पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने पहले हादसे में मरने वालों की संख्या 48 बताई थी। बाद में वाहनों के नीचे तीन और शव मिलने से हादसे में मरने वालों की संख्या 51 पहुंच गयी। इनके अलावा कम से कम 36 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। अस्पताल में कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई गई है।
हादसे के समय वहां मौजूद एक ड्राइवर पीटर ओटीनो ने बताया कि उन्होंने एक तेज गति से आ रहे ट्रेलर को देखा। बकौल पीटर मैंने गाड़ी घुमाई और उसके टक्कर मारने से बच गया। उन्होंने स्वयं बीस शव देखने और कई अन्य शव वाहनों के नीचे दबे होने का दावा किया। केन्या रेड क्रॉस ने बताया कि लॉरी ने छह से अधिक वाहनों को टक्कर मारी। साथ ही कई पैदल चल रहे यात्रियों को भी कुचल दिया। मरने वालों में कई युवा और व्यवसायी भी हैं। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि देश उन परिवारों के लिए शोक मना रहा है, जिन्होंने लोंडियानी में एक भीषण सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है।