कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई रामनवमी हिंसा की घटना ने तूल पकड़ लिया है। शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। अपने एक बयान में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि,’ ममता बनर्जी कब तक हिंदू समुदाय पर हमने करती रहेंगी।’ केंद्रीय मंत्री ने घटना को लेकर सवाल उठाए। स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर पथराव करने वालों को बचाने का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि आरोप लगाया कि यह राजनीतिक लाभ के लिए समाज का ध्रुवीकरण करने की भाजपा की साजिश है। दरअसल रामनवमी के दिन समारोह के दौरान हावड़ा में हिंसा की घटना घट गई थी। पश्चिम बंगाल सरकार ने इसकी जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी है।
कब तक हिंदू पर हमले करती रहेंगी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। एक बयान में स्मृति ईरानी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि इस तरह का हमला हिंदू धर्म के एक धार्मिक समारोह पर हुआ। इसी तरह का हमला लक्ष्मी पूजा के दौरान हुआ था। ईरानी ने कहा,’फिर भी ममता बनर्जी हिंदू समुदाय की रक्षा नहीं कर सकीं। न्याय देने के बजाय, सीएम ममता ने कानून हाथ में लेने वालों की रक्षा की, जिन्होंने रामनवमी की शोभा यात्रा पर हमला किया। इसके बजाय उन्होंने यात्रा निकालने वालों को कटघरे में खड़ा किया और पथराव करने वालों को क्लीन चिट दे दी।’
पथराव करने वालों को क्लीन चिट दी
केंद्रीय मंत्री ने ममता बनर्जी के रवैए पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा देखा गया है कि पथराव करने वाले को क्लीन चिट दे दी गई। वहीं स्मृति ईरानी ने कोलकाता में लक्ष्मी पूजा में हुई हिंसा का मुद्दा भी उठाया है। कोलकाता के इकबालपुर- मोमिनपुर में लक्ष्मी पूजा की रात हिंसा की घटना घटी थी। उपद्रवियों ने लगभग 20 दुकानों में आग लगा दी थी। बाद में उस घटना जांच में एनआईए ने संभाली। हावड़ा के जिला मजिस्ट्रेट मुक्ता आर्य ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा कि हावड़ा, शिबपुर, संतरागाछी, दासनगर, सलकिया, मालीपंचघोरा और जगाचा क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।
दोपहर तक इंटरनेट सेवा बंद
हावड़ा जिले में हिंसा को लेकर कुछ इलाकों में शनिवार दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं। हावड़ा डीएम ने दूरसंचार, इंटरनेट और केबल सेवा प्रदाताओं को क्षेत्र में हुई हिंसा के मद्देनजर उत्तेजक संदेशों और वीडियो को प्रतिबंधित करने के लिए नोटिस जारी किया है। ममता बनर्जी सरकार ने हावड़ा हिंसा की जांच सीआईडी को सौंपी। पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी सुनील चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जांच शुरू की है।
तुष्टिकरण की राजनीति
ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि रामनवमी के जुलूस के दौरान हावड़ा के काजीपाड़ा इलाके में हुई हिंसा के पीछे न तो हिंदू और न ही मुसलमान, बल्कि भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी संगठन थे। उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की। इधर राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि हिंसा ममता बनर्जी सरकार की कथित तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम थी जो राष्ट्र-विरोधी ताकतों पर लगाम लगाने में विफल रही।