लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर ऐसा होता है कि लड़कियों को एक दम फिटिंग के कपड़े पहनना पसंद होता है, लेकिन फीमेल्स के लिए इन दिनों ओवर साइट कपड़ों का ट्रेंड चल रहा है । यही कारण है कि अब अक्सर लड़कियां घर ही नहीं बाहर घूमने के लिए खुद से बड़ा साइज के कपड़े स्वेटर, टी-शर्ट पहनती हैं । अगर आप भी ओवर साइज शर्ट को स्टाइल करना पसंद करती हैं तो हम कुछ स्टाइलिंग टिप्स बता रहे हैं जो आपके काम आ सकती हैं।
ओवर साइज शर्ट को कैसे करें स्टाइल:
ओवर साइज शर्ट के साथ कैरी करें शर्ट- शॉर्ट्स के साथ एक ओवरसाइज्ड टॉप गर्मियों की शाम में पहनने के लिए बेस्ट है, हील्स किसी भी लुक को खास बना सकती हैं ऐसे में ओवर साइज शर्ट के नीचे किसी डेनिम शॉर्ट्स को पहनें और हील्स कैरी करें। ये लुक दोस्तों के साथ किसी कैफे में जाने के लिए बेस्ट है।
डेनिम शर्ट को इस तरह से करें स्टाइल अगर आपके बॉयफेंड या भाई के पास ओवर साइज डेनिम शर्ट हैं तो उससे वन पीस या मिडी की तरह आप वियर कर सकती हैं। इस तरह के लुक को स्टाइल करने के लिए कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से स्कर्ट और शर्ट चुनें और शर्ट को स्कर्ट के साथ इन कर के पहनें। साथ ही डिजाइनर बेल्ट को एड करके अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
जींस के साथ लूज शर्ट देती है अच्छा लुक वहीं जींस के साथ लूज शर्ट काफी अच्छा लुक देती है। अगर आपके पास कोई ऐसी शर्ट है, जिसकी लेंथ ज्यादा है और वो आपके घुटनों से थोड़ा ऊपर तक आ रही है, तो उस तरह की शर्ट से आप अपनी ड्रेस डिजाइन कर सकते हैं।
शर्ट से ड्रेस बनाने के लिए आप बेल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे कैरी करते समय शार्ट्स या हाट पैंट पहनें।