रांची। रांची के मोरहाबादी मैदान में लगे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के चौथे दिन मंगलवार को काफी भीड़ देखी गयी। लोग अपने परिवार और दोस्तों संग मेगा ट्रेड में खरीदारी के साथ मनोरंजन भी कर रहे हैं। झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस ट्रेड फेयर में ऑफरों के बीच मंगलवार को भी खरीदारी का सिलसिला चला।
दोपहर के बाद लोगों का आना शुरू हो गया था। लोगों की अधिकतर भीड़ इंटरनेशनल हैंगर में दिख रही है। यहां अफगानिस्तान, ईरान, बांग्लादेश, दुबई, सिंगापुर, थाइलैंड आदि के स्टॉल लगे हैं। अफगानिस्तान के स्टाल पर ड्राइ फ्रूट की कई वैराइटी लोगों को पसंद आ रहा है जबकि थाइलैंड की कुर्ती भी आकषर्ण का केंद्र बना हुआ है। थाइलैंड की कुर्ती एक हजार रुपये में मिल रही है। डिजाइन सूट की कीमत भी एक हजार रुपये है। ट्रेड फेयर में सेलो कंपनी के भी स्टॉल लगाये हैं। जहां कंपनी के सभी उत्पादों पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा कई अन्य उत्पादों पर छूट मिल रहा है।
मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में शहरवासियों की भारी संख्या में उपस्थिति उत्साहवर्धक है। ट्रेड फेयर में खरीदारी पर ग्राहकों को आकर्षक योजनाएं व निश्चित उपहार मिल रहा है।