भागलपुर। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास बुधवार को एक महिला काफी लाचार और रोती बिलखती नजर आई। उसके हाथ में एक फोटो था। जिसे लेकर वह दर बदर भटक रही थी। बेगूसराय की उक्त महिला मीनू देवी ने नीतीश कुमार नाम के युवक से प्रेम विवाह 7 वर्ष पहले किया था। जिसमें परिवार वालों की नाराजगी थी। बावजूद इसके दोनों एक साथ सात साल से रह रहे थे लेकिन अचानक कुछ दिन से उनके पति का फोन बंद आ रहा है। वह काफी परेशान है। जिसको लेकर वह काफी घबराई हुई दिखी।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पति के नानी का फोन आया और उन्होंने कहा कि उनके मां का देहांत हो गया है। जिसको लेकर वह अपने घर निकले। लेकिन वापस मेरे पास अभी तक नहीं आए। जब मैंने पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि पति को मेरे से अलग करने की साजिश थी। जिसको लेकर न्याय की गुहार लगाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के पास पहुंची हूं।
मीनू देवी ने बताया कि मेरे पति से मेरा कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है। परिवार वाले नहीं चाहते कि हम उनके साथ रहे। अब हमने एक दूसरे के साथ 7 साल बिताया। उनकी नानी का कहना है कि मेरे पति की शादी वह कहीं और कर रहे हैं। अगर मेरे पति मेरे साथ नहीं रहेंगे तो मैं कहां जाऊंगी। कैसे पूरा जीवन निर्वाह करूंगी।