WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिड़ीह । गांवा थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में श्रृरंवलावद्ध शादी रचाने वाले सनकी पति रामचन्द्र तूरी ने अपनी चौथी पत्नी सावित्री देवी ( 40 ) की पीट-पीटकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे गांवा थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि आरोपित पति को गिरफ्तार कर पूछ ताछ की जा रही है।
पूछताछ में प्रथम द्ष्टया बताया गया कि मृतका सावित्री देवी आरोपित की चौथी पत्नी थी । इससे चार बच्चे हैं। बताया गया कि घटना रविवार देर रात की है। पति रामचन्द्र शराब पीरहा था। इस दौरान दोनों में झड़प हुई । नशे में विद्युत रामचन्द्र ने पत्नी की लाठी -डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिसके कारण महिला की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने कहा कि महिला के शव को गिरिडीह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।