IAS Manish Ranjan did not reach ED office
रांची, 24 मई (हि. स.)। ईडी के समन के बावजूद शुक्रवार को आईएएस मनीष रंजन एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचे। उन्होंने ईडी कार्यालय को पत्र भेजकर अगली तारीख देने की बात कही है।
मनीष रंजन के पत्र को लेकर पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारी अनिल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पत्र में क्या है, उसे नहीं मालूम। उसे पत्र लेकर ईडी ऑफिस जाने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि टेंडर घोटाला मामले में ईडी ने 22 को समन कर 24 मई को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया था। ईडी ने आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर ने पूछताछ में कई जानकारियां दी है। इसी मामले में ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव आईएएस मनीष रंजन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। मनीष रंजन वर्तमान में सड़क, भवन निर्माण एवं भू-राजस्व विभाग के सचिव हैं। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव रहते टेंडर पास करने के एवज में अवैध तरीके से पैसे की वूसली करने के मामले में ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।