कोडरमा। पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि विधायक डाॅ. नीरा यादव के आवास पर कुछ असामाजिक तत्व दिनांक 18 सितम्बर 2023 को सुबह करीब 7 बजे आवास के गेट को धक्का मार रहे थे। आवास पर तैनात गार्ड ने जब रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए गार्ड के वर्दी को फाड़ दिया एंव उसके पास से सरकारी हथियार को छिनने का प्रयास किया। हलांकी हवलदार के तत्परता के कारण एक आरोपी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य आरोपी को उसके निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो की इस तरह की यह तीसरी घटना विधायक के आवास पर घटी है।
आखिर इन घटनाओं के पीछे कौन साजिशकर्त्ता है, इसका खुलासा होना चाहिए ताकि इस तरह की घटना की पूर्णावृति न हो। साथ ही कहना है कि घटना के 10 घंटे बीत जाने के बाद कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचना, इनकी कार्यशैली पर संदेह उत्पन्न करता है। जब कोडरमा की विधायक अपने आवास में सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता का पुलिस से न्याय की क्या उम्मीद की जा सकती है। घटनास्थल से थाना की दूरी 400 गज है। प्रेस काॅफ्रेंस के माध्यम से हम सभी भाजपा कार्यकर्ता एसपी से मांग करते हैं की घटना के साजिशकर्त्ता का उद्भेदन करते हुए थाना प्रभारी की कार्यशैली की भी जांच की जाए।
प्रेस वार्ता में रामचन्द्र सिंह, शिवलाल सिंह, मनोज कुमार झुन्नू, दिनेश कुमार सिंह, महेन्द्र यादव, सुधिर यादव, कंचन सिंह, अमर सिंह, सोनू पांडेय, भोला यादव, निमेश सिंह आदि मौजूद थे।