भागलपुर। जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तु गांव में पुलिस ने मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने मो. अंजारूल और मो. सलमान उर्फ सलमी को गिरफ्तार किया है।साथ ही अवैध आग्नेयास्त्र एवं उपकरण बरामद हुआ है।
यह जानकारी गुरुवार को एसएसपी आनंद कुमार ने दी। एसएसपी ने बताया कि बीते 19 जुलाई को सूचना प्राप्त हुई कि लोदीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत उस्तु गांव में अवैध रूप से मिनी गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है। इस पर पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर देशी पिस्तौल 05, अर्द्धनिर्मित दो नाली देशी राईफल 02, देशी कट्टा का अर्द्धनिर्मित बट बॉडी 07 पीस, अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा का बैरल 02 पीस, बैरल 08 पीस, दो नाली बन्दूक का बैरल 01 पीस, एक नाली बन्दूक का बैरल 02 पीस, खोखा 03 पीस, हथियार के पार्ट्स बनाने में उपयोग होने वाली ट्रीगरनुमा लोहे का टुकड़ा 15 पीस, हैन्ड ब्लोवर (भांती) मशीन 01 पीस, लोहे का बना बेस 02 पीस, छेनी 02 पीस, हथौड़ा 01 पीस, हेक्सा ब्लेड 01 पीस, रेती 01 पीस, ड्रील मशीन 01 पीस और मोबाईल 02 पीस बरामद किया है।