रामगढ़ । जिले में राधा कृष्ण मठ की जमीन को लेकर डीसी माधवी मिश्रा को कटघरे में खड़े करने वाले किसान मोर्चा के नेता पंकज महतो ने इस बार रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर ट्रस्ट पर हमला बोला है। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उसे मुद्दे को लेकर सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी भी मांगी है।
पंकज महतो ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दिए गए आवेदन में कहा है कि विश्व प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर को सरकारी पर्यटन स्थल एवं तीर्थ स्थल के रूप में घोषित किया जा रहा है। लेकिन और सामाजिक तत्वों एवं मंदिर ट्रस्ट के नाम पर वहां मौजूद पंडो के द्वारा बकरा पूजा और मुंडन संस्कार के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है। यह वसूली 500 से 1000 रुपए तक हो रही है। इसके आलोक में मंदिर ट्रस्ट की कॉपी, ट्रस्ट के पदाधिकारी का नाम और मंदिर ट्रस्ट के द्वारा पिछले 5 वर्षों से किए गए कार्य का लेखा-जोखा ऑडिट रिपोर्ट के साथ उपलब्ध कराने की बात कही गई है। इसके अलावा मां छिन्नमस्ताका मंदिर में मौजूद पंडो के ऊपर अवैध संपत्ति बनाने के आरोप में कितनी प्राथमिकी दर्ज की गई है उसकी छाया प्रति भी उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
पंकज महतो ने आवेदन में कहा है कि इन पंडितों की संपत्ति आयकर अधिनियम के तहत आयकर विवरणी एवं मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते की छायाप्रति भी उपलब्ध कराई जाए। राज्य के प्रशाखा पदाधिकारी शहर सूचना पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने रामगढ़ डीसी को एक पत्र लिखकर इस मामले में वांछित सूचना आवेदक को ससमय उपलब्ध कराते हुए विभाग को सूचित करने का आदेश दिया है।
सूचना अधिकार अधिनियम के तहत पंकज महतो ने राज्य सरकार के अवर सचिव को पत्र लिखा था। इस मामले में सरकार के अवर सचिव राम मूर्ति सिंह ने पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव को पत्र जारी किया था। इस पत्र के आलोक में अवर सचिव सह जन सूचना पदाधिकारी गोपी कृष्ण बबलू ने भी पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग को के जन सूचना पदाधिकारी को एक पत्र जारी किया था। इस पत्र के आलोक में जन सूचना पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने यह आदेश रामगढ़ डीसी को दिया है।