अररिया । सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के औराही पूरब वार्ड संख्या तीन में पति पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने पत्नी की तेज धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना रविवार दोपहर की है।सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष कुमार विकास पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया घटना के बाद से पति समेत घर के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए हैं।जिसकी गिरफ्तारी की लिए पुलिस की ओर से विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।घटना को लेकर बताया जाता है रविवार के दोपहर पति श्रवण कुमार यादव और उसकी पत्नी कंचन देवी(30 वर्ष) के बीच में आपस में किसी बात को लेकर विवाद था।इसी क्रम में स्नान करने के बाद सिंदूर पहनने के क्रम में पति श्रवण कुमार यादव ने पीछे से दबिया से अपनी पत्नी के गर्दन पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी।घटना को लेकर मौके पर मौजूद मृतका के छह वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी ने बताया कि घर में सभी लोग थे। मां स्नान करके माथे पर सिंदूर पहन रही थी।उसी क्रम में उसके पापा ने पीछे से गर्दन पर दबिया से प्रहार कर दिया।जिससे उसकी मां खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर गई।
मौके पर पहुंचे नरपतगंज के मिरदौल निवासी एवं मृतका के पिता जयकुमार यादव ने बताया कि उनकी बेटी कंचन देवी की शादी औराही पुरब निवासी परमानंद यादव के पुत्र श्रवण कुमार यादव का हिन्दू रिति रिवाज के साथ करीबन 12- 13 वर्ष पूर्व हुई थी।मृतका को एक आठ वर्षीय पुत्र तथा एक छह वर्षीय पुत्री है। मृतका के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी 2010 में हुई थी। तबसे पति पत्नी में शराब पीने से मना करने को लेकर बराबर विवाद एवं मारपीट होता रहता था। उन्होंने बताया कि शुरू से ही वे पुत्री के घर का खर्चा चलाता था। गेहूं, चावल आदि समय समय पर उनके द्वारा भेजा जाता था।घटना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर भीड़ जमा हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज ने बताया कि घटना घटित हुई है और हत्या है।जिसकी विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।थानाध्यक्ष को मामले के अलग अलग पहलुओं पर जांच के निर्देश दिए गए हैं।