पूर्वी चंपारण। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात डकैतों ने एक कपड़ा व्यवसायी के घर में जमकर उत्पात मचाया। करीब 10 की संख्या में आये डकैतों ने घर में घुसकर लूटपाट की। साथ ही तीन लोगों पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। हालांकि, एक डकैत को घर वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
घटना सुगौली के सरगम सिनेमा रोड में रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी ओमप्रकाश बरनवाल के घर पर हुई है। पीड़ित व्यवसायी के परिजनों ने बताया कि रात में दो बजे के करीब 10 की संख्या में डकैत बांस के सहारे घर में घुसे। जब उनका विरोध किया तो डकैतों ने एक-एक कर व्यवसायी, उनकी पत्नी और एक बेटे को चाकू मार कर घायल कर दिया। इस बीच बगल के कमरे में सो रही बेटियों ने आवाज सुनी। आसपास के लोगों को फोन कर बुलाया। घर में जब लोग पहुंचे तो खुद को फंसता देख डकैत वहां से भागने लगे।
इसी बीच घर वालों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना में घायल व्यवसायी का पुत्र की स्थिति गंभीर है जबकि व्यवसायी दंपत्ति खतरे से बाहर है। सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सूचना के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए भेज गया। फिलहाल पकड़े गए डकैत से पूछताछ के बाद अन्य फरार डकैतों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।