मेदिनीनगर। नीलांबर पीतांबरपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित चाउमिन बिक्रेता छोटू कुमार उर्फ नन्हकू को अपराधियों ने 12 जून को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में सत्ता पक्ष व विपक्ष राजनीतिक दल के बीच काफी उठापटक एवं आरोप प्रत्यारोपण चलता रहा। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल एक दूसरे के उपर हत्या को लेकर कई प्रकार के अंदेशा जताते रहे। इन सारी बिंदुओं पर पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर संदेह पर से पूरी तरह से पर्दा उठा चुकी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि छोटू की हत्या किसी राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं की गई थी । उन्होंने बताया कि मृतक छोटू का दुकान यात्री शेड में चलता था और उसके बगल में भी उसके पिता भी दुकान चलाया करते थे। जो दोनों ही काफी मनबढृू थे।
बात बात पर उलझ जाना उनकी नियति बन चुकी थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में रोहित सिंह पिता बिष्णु सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि हत्याकांड में शामिल शनि कुमार सोनी उर्फ गोलू सोनी पिता राजकरण प्रसाद सोनी एवं सुजीत कुमार उर्फ बितन पिता स्व विजली राम दोनों लेस्लीगंज के निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल जेएच03जेड 9708 को जब्त किर लिया गया है। उन्होंने कहा कि रोहित सिंह कई मामले में जेल जा चुका है। उसने मृतक से किसी बात को लेकर बदला लेने के लिए सुजीत कुमार को विश्वास में लेकर मृतक के साथ नशापान करने को कहा।
जबकि सुजीत मृतक के साथ ही सोता था। जब मृतक काफी नशे में हो गया तो रेहित सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे गोली मारकर हत्या कर दिया। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, थाना प्रभारी गौतम कुमार राय व अन्य शामिल थे।