पलामू। पिछले तीन दिनों से गढवा जिले के भंडरिया के बिजका में उत्पात मचा रहा हाथियों का झुंड अब सोमवार की देर रात करीब 10 बजे रमकंडा के तिहारो गांव पहुंच गया। इस दौरान सोमवार की रात तिहारो में हाथियों झुंड ने दर्जनों किसानों में लगी धान की फसलों को रौंद दिया है। वही तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर करते हुए अनाज को चट कर गया। साथ ही एक घर के अंदर चल रहे किराना दुकान को हाथियों ने निशाना बनाते हुए दुकान के समान को बर्बाद कर दिया, जिन लोगो के घरों को क्षतिग्रस्त किया, इनमें तिहारो गांव निवासी शिलोचन साव, रमसेवर सिंह व जगु सिंह का नाम शामिल हैं।
पीड़ित लोगांे ने मंगलवार सुबह बताया कि देर रात पहुंचे हाथियों के झुंड को देखकर ग्रामीणों ने मशाल, टार्च जलाकर उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन हाथियों का झुंड पर इसका कोई खास असर नहीं हुआ। धान की फसलों को खाते रहे। वही घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इधर जानकारी मिलने के बाद पंचायत के बीडीसी महेश यादव ने मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे गांव पहुंचकर इसकी जानकारी व विभाग से बात कर हर संभव मुआवजा उपलब्ध कराने की बात कही।