WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। डीजी अनुराग गुप्ता ने बुधवार को डोरंडा के राजा रानी कोठी स्थित सीआईडी मुख्यालय परिसर में सीआईडी थाना का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद आज से ही सीआईडी थाने में विधिवत रूप से कामकाज शुरू हो गया। सीआईडी थाने के पहले प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद बनाए गए हैं।
इस मौके पर सीआईडी के कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे
उल्लेखनीय है कि बीते 11 अगस्त को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सीआईडी के नये थाना के गठन को लेकर आदेश जारी किया था। कहा गया था कि यह राज्य स्तरीय थाना होगा। इसका क्षेत्राधिकार संपूर्ण झारखंड होगा। थाना खुलने के बाद सीआईडी को राज्य के किसी आपराधिक मामले में जीरो एफआईआर दर्ज करने का अधिकार होगा।