जयनगर (कोडरमा)। कोडरमा ताप विद्युत केंद्र, कोडरमा में गुरुवार को हिंदी पखवाड़ा-2023 का उद्घाटन एवं हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में परियोजना के विभिन्न प्रभागों एवं अनुभागों के प्रमुख, तकनीकी तथा प्रशासनिक से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे। कोडरमा ताप विद्युत केंद्र के वरीय महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान दिलीप कुमार सिंह ने हिंदी दिवस समारोह की अध्यक्षता किया एवं इस अवसर पर सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
हिंदी दिवस समारोह में अर्नव मित्रा, वरीय महाप्रबंधक (ओएण्डएम), संजय कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (सीएस) सुधीर व्यास, महाप्रबंधक, हरिश्चंद्र सिंह, उप महाप्रबंधक (प्रशासन), विनोद कुमार राय, उप महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी व संचार) ने सभागार में उपस्थित कार्मिकों को हिंदी भाषा के महत्व, हिंदी दिवस का इतिहास और वर्तमान सूचना क्रांति की दौर में हिन्दी की बढ़ती लोकप्रियता के संदर्भ में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा जारी राजभाषा प्रतिज्ञा का शपथ दिलाई गयी।
हिंदी पखवाड़ा 2023 का उद्घाटन के दौरान वरीय महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान का संदेश का विमोचन एवं वाचन भी किया गया। अंत में हरिश्चंद्र सिंह, उप महाप्रबंधक (प्रशासन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। हिंदी पखवाड़ा 2023 का उद्घाटन की समाप्ति के बाद कर्मियों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। हिंदी पखवाड़ा का संचालन सुधीर कुमार साव, सहायक हिन्दी अधिकारी द्वारा किया गया।